STORYMIRROR

Simran Ghadwe

Abstract

4  

Simran Ghadwe

Abstract

जिंदगी अभी बाकी है...

जिंदगी अभी बाकी है...

1 min
347

जिंदगी अभी बाकी है

हौसला रख कर बुलंद,

आगे बढ़ा हर कदम,

रुक न जाना किसी मोड़ पर 

क्योंकी, जिंदगी अभी बाकी है।


जिंदगी ने नहीं छोड़ा तुझे सिखाना

सीखने को बहुत कुछ अभी बाकी हेेै

हो रहा नहीं क्यों तू राजी़ है,

जिंदगी अभी बाकी है।


गिरकर उठ, उठकर चल, चलकर दौड़

नहीं रोका है तुझे किसी ने,

क्यों समझ रहा खुद की उम्र आधी है,

जिंदगी अभी बाकी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract