STORYMIRROR

Sandeep Jaiswal

Inspirational

3  

Sandeep Jaiswal

Inspirational

जीवन एक संघर्ष का दरिया है

जीवन एक संघर्ष का दरिया है

2 mins
27.9K


जीवन में संघर्ष करने से जो घबराता है,

संसार में वही प्राणी पछताता है ।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है ।

 

मुश्किलों में जो न घबराता है,

संसार में वही प्राणी जगमगाता है ।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है।

 

जज़्बातों की आँधी में जो बह जाता है,

काल का घेरा उसे डुबो जाता है।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है।

 

संघर्ष की कसौटी पर साहस जो दिखलाता है,

सारा जहान उसके नीचे झुक जाता है ।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है।

 

स्वीकार चुनौतियों को निरंतर संघर्ष जो करता है, 

झिलमिल सितारों की भाँति सम्पूर्ण ब्रम्हाण्ड में प्रकाशमान हो जाता है ।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है।

 

निज मनोबल ऊँचा कर पुनः प्रयत्न जो करता है, 

सागर की लहरें भी उसके हौसलों के आगे नतमस्तक हो जाता है।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है ।

 

उफनती नदियों को चीरकर आगे जो बढ़ जाता है,

इतिहास नया वह एक दिन रच जाता है ।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है ,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है ।

 

असंभव को संभव करने का साहस जो दिखलाता है,

सूरज की किरणों की भाँति वह सारे जहान में जगमगाता है।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है ।

 

असफलता रूपी भय को कुचलकर बेख़ौफ़ आगे जो निकल जाता है, 

निज जीवन की नैया को समुद्र के पार वही पहुँचा पाता है ।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है ,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है ।

 

पर्वतों की ऊँचाई को देख अपने लक्ष्य से जो  न डगमगाता है,

वही व्यक्ति सफलता के शिखर को छू  जाता है ।

जीवन एक संघर्ष का दरिया है,

फिर भी लगता कितना बढ़िया है ।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational