जीवन और मोड़
जीवन और मोड़
किसी मोड़ पे मिले थे
किसी मोड़ पर जुदा होंगे
जिस मोड़ पे मिले थे उस पर
फिर न कभी फिदा होंगे।
हम चल रहे हैं
और चलते ही रहेंगे
आगामी मोड़ की परवाह
अब हम न करेंगे
हर एक मोड़ पर
अनेक रास्ते निकलेंगे
ऐसे ही एक रास्ते से
ये सफर हम खत्म करेंगे।
