STORYMIRROR

Suman Mishra

Inspirational

4  

Suman Mishra

Inspirational

जिदंगी

जिदंगी

2 mins
227

जिन्दगी जीने के लिए हैं, तू इसे जी कर तो देख

अपने लिए न सही, अपनों के लिए तू जी

जिसने तुझे छोड़ा उसके लिए नहीं

जिसने तुझे लाया उसके लिए तू जी

जिन्दगी जिने के लिए है, तू बस इसे जी।


हार और जीत तो बस जिन्दगी का एक खेल हैं

जिस दिन तू हारने से डरना बन्द करेगी

जीत खूद ही तेरे कदम चुमेगी

शर्त सिर्फ ये है कि तू इसे खेल कर तो देख

हार और जीत नहीं तू खेल समझ कर खेल

जिन्दगी जिने के लिए हैं, तू इसे जी कर तो देख।


जो बित गया उसे तू याद न कर

जो होगा उसकी तू परवाह न कर

जिन्दगी का हर पल जिने के लिए हैं

तू इसे सोचकर बर्बाद न कर

जिन्दगी जीने के लिए हैं, बस तू इसे जिया कर।


खुशी और गम जिन्दगी के ही दो रुप हैं

हँसना और रोना इसके ही स्वरुप हैं

गम से तू कभी भागा न कर

खुशी खुद तेरे पास आएगी 

हँसते हुए तू गम का सामना तो कर

जिन्दगी जीने के लिए हैं तू इसे जिया तो कर।


ज़िन्दगी एक खूबसूरत तोहफा हैं

तू उसे रो कर यूं जाया न कर

तुम्हें इस दुनिया में लाने के लिए

न जाने माँ ने कितने कष्ट सहे हैं

तेरे लिए न जाने वो कितनी रातें जगी हैं

उनके इस बलिदान को तू यूं गंवाया न कर

जिन्दगी जीने के लिए हैं, तू इसे जिया तो कर।


दर्द कभी होगा ही नही बस 

किसी से तू कोइ उम्मीद न कर

खुशी खूद तेरे पास आएगी

खुद पे तू यकीन तो कर

ज़िन्दगी के जंग भी तू जीत जाएगी

बस तू मुस्कुराया तो कर

ज़िन्दगी जीने के लिए हैं तू इसे जिया तो कर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational