STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Abstract Inspirational

4  

Sudhir Srivastava

Abstract Inspirational

झंडा दिवस

झंडा दिवस

1 min
527

झंडा दिवस

**********

आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस है

सात दिसंबर उन्नीस सौ उनचास को

ये मनाया गया था पहली बार

तब से सशस्त्र सेना झंडा दिवस

देश हर साल मनाता बार बार।

यह दिवस है हमें एकजुटता दिखाने का

शहीदों और जाँबाज जवानों के प्रति

हम सबकी ओर से 

उनके प्रति सम्मान दिखाने का।

इस दिन पूरे देश में धन जुटाया जाता

यह धन सैनिकों के कल्याण में

उपयोगार्थ लाया जाता है।

गतवर्ष हमनें 

सैंतालीस करोड़ जुटाए थे

इस वर्ष दिसंबर माह हम

गौरव माह के रुप में मना रहे हैं।

हर भारतवासी प्राणप्रण से

यथा योगदान जरूर करे,

सैनिक और सैनिक परिवारों के प्रति

सम्मान का भाव प्रकटकर नमन करे।

ये दिन देश के लिए बहुत खास है

अपने सैनिकों पर हमें पूरा विश्वास है,

हम बेपरवाह न हो जायें

अपनी एकजुटता का उन्हें भी

आगे बढ़कर सदा ही एहसास करायें।

सैनिकों और उनके परिवारों को

अपनेपन और उनके साथ हर पल

खड़े होने का विश्वास दिलाएं,

सम्मान के भाव दिखाएं,

झंडा दिवस की सार्थकता का

विश्व में भारत का परचम लहराएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract