हेडफोन की महिमा
हेडफोन की महिमा
हेडफोन इस छोटे से साधन की बात है न्यारी।
इसकी महिमा बहुत न्यारी।
कमरे में बैठे हैं पति-पत्नी की जोड़ी प्यारी।
अगर दोनों को अपनी चुप्पी है प्यारी।
क्योंकि कान में हेडफोन के स्पीकर की महिमा प्यारी।
मनपसंद पिक्चर गाने, सीरियल के सामने पति-पत्नी को
एक दूसरे की बातें लगती है सिर दुखाने वाली।
कहती है विमला अपनी संवादिता पर किसी को पड़ने ना दो।
इन साधनों को अपने बेडरूम से दूर ही रहने दो।
अपने आपसे प्यार को बातों के तड़ाकों से प्यार बनाए रखो।
क्योंकि एक दिन यह बात हीं बन जाएंगी यादें।
जो जिंदगी के सफर में दे जाएंगी मधुर यादें।
