STORYMIRROR

Kr. Praval Pratap Singh Rana

Inspirational

4  

Kr. Praval Pratap Singh Rana

Inspirational

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस

2 mins
288

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।

स्वतंत्रता आंदोलन की परिणिति का प्रतिफल है गणतंत्र दिवस ।।


26 जनवरी 50 को हमारा,

संविधान स्थापित हुआ था ।

किंतु इसीदिन सन 30 को ,

पूर्ण स्वराज उदघोषित हुआ था ।।


हमारे राष्ट्र नायकों का पुष्प कमल है गणतंत्र दिवस ।

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।।


संविधान सभा के प्रथम

राजेंद्र बाबू अध्यक्ष बने 

भीमराव अंबेडकर तभी

प्रारूप समिति के अध्यक्ष बने।।


सभी 13 समितियों के श्रम का प्रतिफल है गणतंत्र दिवस।

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।।


संविधान सभा ने 3 वर्ष ,

प्रतिपल निरंतर कार्य किया।

24 नंबर सन 49 को ,

अंतिम मसौदा तैयार किया ।।


संविधान सभा के निर्णय का अनुपालन है गणतंत्र दिवस ।

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।।


3 राष्ट्रीय अवकाश ,

हमारे देश भारत वर्ष के।

गांधी जयंती और ,

स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष के।।


26 जनवरी को मुख्य राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस।

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।।


अभी तक झांकियों से ,

सुसज्जित होता रहा राजपथ।

इस वर्ष से होगा इसका,

साक्षी नवनिर्मित कर्तव्य पथ।।


राष्ट्र के सुदृढ़ निर्माण का प्रदर्शन है गणतंत्र दिवस ।

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।।


महामहिम राष्ट्रपति के हाथों,

ये तिरंगा फहराया जाएगा।

राष्ट्रगान की धुन पर,

जनमानस भी लहराएगा।।


इस राष्ट्र पर्व का ही स्वर्ण कमल है गणतंत्र दिवस।

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।।

आओ इस गणतंत्र दिवस

पर एक शपथ ले लें ।

भारतवर्ष के उत्थान को,

विश्व पटल पर उकेर लें ।।


हमारे संघर्ष का उत्कर्ष का रूप नवल है गणतंत्र दिवस।

स्वातंत्र्य वीरों के प्रयासों का सुफल है गणतंत्र दिवस ।।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational