गीत
गीत
ममता की छाँव का मान कीजिये
माँ का कभी ना अपमान कीजिये ,
माँ ने दिया यह जन्म अनमोल
जीवन में तू मीठे शब्द ही बोल,
माँ के वचनों का ध्यान कीजिये
माँ का कभी ना अपमान कीजिये ,
कि नहीं इज्जत बहुत पछताओगे
मिला अवसर दुबारा नहीं पाओगे,
माँ का सदा ही सम्मान कीजिये
माँ का कभी ना......,
माँ की शीतल छाया आनंद उठाओ
ना कभी माँ का तुम दिल दुःखाओ
माँ की ममता का गुणगान कीजिये
माँ का कभी ना!
