STORYMIRROR

Pallavi Mukerjee

Inspirational

4.0  

Pallavi Mukerjee

Inspirational

एक माँ ही ऐसा कर सकती है

एक माँ ही ऐसा कर सकती है

1 min
41


माँ हमें दुनिया देखने का अवसर देती है,

 जो नौ महीने हमें कोख में रखती है,

 दर्द सहन कर सारे काम करती है,

 हमारे भरण पोषण का ख्याल रखती है,

 बिन बताए हमारी इच्छा पूरी करती है, 

हमारी खुशी के लिए खुद कुर्बानी देती है,

 बाहर जाने पर बार-बार फोन करती है ,

घर बैठकर हमारे लिए प्रतीक्षा करती है ,

प्यार से बुलाकर स्वादिष्ट भोजन खिलाती है ,

गलती करने पर डांट कर समझाती है,

 बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखवाती है ,

रात में पढ़ूँ तो बार-बार मुझे देखने आती है ,

नींद भरी आंखों से मुझे निहारती है,

 मुझे सुलाए बिना कभी नहीं जाती है, 

मुझे आंखों का तारा बना के रखती है,

 हर परिस्थिति में मुझे साथ देती है,

 आखिर एक माँ ही ऐसा कर सकती है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational