एक लड़की थोड़ी पागल सी
एक लड़की थोड़ी पागल सी
एक लड़की थी माहिर हर चीज घुमाने में,
शोहरत हासिल थी उसको इसमें,
ये जानती है पूरी दुनियां सारी।
एक लड़की जो कुछ को कुछ सोचने लगती,
कभी भी किसी से प्यार करने लग जाती ।
हर कोई उसको अच्छा लगने लगता,
ओर फिर ख्वाबों में ही दिल लगा लेती ।
वही वो लड़की जिसको हर कुछ दिनों में नया प्यार मिलता,
बस होता वो एक तरफा ।
क्या पता कौन सी दुनिया में है रहता उसका दिमाग,
क्या सोचती क्या करती,पता ही होगा बस उसको उसका अंदाज ।
