STORYMIRROR

Ravi Kushwaha

Inspirational

4  

Ravi Kushwaha

Inspirational

एक कविता

एक कविता

1 min
410

मैं रुकना चाहता था 

इन दौड़ती सड़कों पर 

मैं नहीं रुक सकता था 

भागमभाग के इस मोड़ पर 

मैं देखना चाहता था 

नदी की लहरों को 

पर नहीं देख पाया

पत्थरों द्वारा उछालें गये तरंगों को

मैं जानना चाहता था 

कवि की कल्पना को 

कैसे जान पाता 

सुन्दर लिखी गई कविता को

फिर मैंने नजरें दौड़ाई

चारों तरफ बनाती हुई सड़कें 

अब मैं सड़कों पर खड़ा था

जहाँ से सृष्टि का सृजन हुआ 

मैंने जल की बूँदों को देखा 

खुशी से पत्थरों सी उछल पड़ी थीं 

अनंत से गिरती हुई बूँदें

मेरे आँगन से बह चली अनेकों नदी

सड़कों से होकर नदी मुड़ पड़ी

भावनाओं के उभरते हुए जाल में 

जो कल्पनाओं से परे शून्य थी  

जिसे मैंने शब्दों में बुना एक कविता



Rate this content
Log in

More hindi poem from Ravi Kushwaha

Similar hindi poem from Inspirational