STORYMIRROR

Pratima Panda

Abstract

4  

Pratima Panda

Abstract

एक खत तेरे नाम

एक खत तेरे नाम

1 min
426

तू आसमान का उजाला तारा

मैं धरती की धूल

ना मिल सकेेंगे हम कभी भी

ये खत ही है हम दोनों 

 बीच में पुल।


ना जला पाता ,ना फाड सका

ना ब़हाया नदी केे धार मेें

लिखा हुँ जो प्रेेम कविता

दिल के कोरे पन्नों मेें


पता नहीं अब कब होगा

हमारे प्यार का सबेरा

इस हवा के अलावा

और कौन हमारा सहाारा।


मिले तो खत पढ़ लेना

जो ना लिख पाया

आज तक इन हाथों से

दफनाया जो प्यार दिल मैं

बेहता आसूँँ मेरे आँखों से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract