STORYMIRROR

Sandeep Shrivastava

Inspirational

4  

Sandeep Shrivastava

Inspirational

दर्द

दर्द

1 min
83


इतने छोटे हो क्या की,

 मौत की कीमत जानते हो,

माँ-बाप के पहले,

ऊपर वाले को मानते हो।

 

जो चले गए उनकी,

 शक्ल तो देखी थी तुमने,

और जिसकी शक्ल भी नहीं देखी,

उसे ही सब कुछ मानते हो।


दिमाग़ की गंदगी को,

बंद करो कहना बंदगी,

अपनी ख़ुशी के लिए,

 मत छीनो दूसरों की ज़िंदगी।


जिसने खोया है अपना लाल,

 क्या मिटा पाओगे उसका मलाल,

जिसने खोया है बाप का साया,

 क्या बन पाओगे उसका हमसाया।


राख में बदल दिया,

जिसकी राखी को तुमने,

दे पाओगे उस बहन को भाई,

 अगर आई वो मँगने।


इंसानियत का पाठ खुद सीखो,

 और दूसरों को सिखाओ,

जिसको किसी ने नहीं देखा,

उसके नाम पर दुनिया को मत जलाओ।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

More hindi poem from Sandeep Shrivastava

पत्ता

पत्ता

1 min படிக்க

दर्द

दर्द

1 min படிக்க

Similar hindi poem from Inspirational