दिल की आवाज
दिल की आवाज


दिल ने दिल से जो बात कही !
वही है सही , बाकी कुछ नहीं!
बिना प्रयास यहाँ कुछ मुमकिन नहीं!
सत्य निष्ठा अगर हो उसमे
तो कोई भी मुश्किल नहीं !१!
माना ,राह ये है कांटे भरी!
लेकिन चलना है अपना काम!
कांटा पैरो में चुभना पाए !
रखना होगा ध्यान! २!
दिल ही आपकी तस्वीर है !
उस तस्वीर में आपकी तक़दीर है !!
उस तस्वीर क़ि सच्ची फिदरत
ही आपकी शान है ! ३!
इस अनित्य शोहरत से !
ज्यादा लगाव मत रखना !!
उसकी एक आदत है!
आखरी वक्त में सभी से
मुँह मोड़ लेती है ! ४!