दिल धड़कता है तुम्हारे लिए
दिल धड़कता है तुम्हारे लिए
ओ मेरे प्यारे हमसफर।
इस जिंदगी मैं चाहती साथ में हमेशा तुम्हारा।
यह दिल धड़कता है सिर्फ तुम्हारे लिए
हर समय ख्याल आता है सिर्फ तुम्हारे लिए।
मेरे लिए तो तुम ऑल इन वन हो।
प्यारे दोस्त प्यारे जीवनसाथी
प्यारे हमसफर
क्योंकि तुम हो तो हम हैं
तुम ही से यह जिंदगी
यह पहचान यह गौरव भरा साथ तुम ही से है।
तुम हो तो हम कई रिश्तों से बंधे हैं।
तुम ही से सारे प्यारे रिश्ते हैं ।
तुम ही से मिली हमको एक नई पहचान है।
तुम हो तो हम हैं ।
कभी हम पत्नी हैं कभी हम प्रि
यतमा है कभी तुम्हारे बच्चों की मां है तुम्हारी मां की बहु है।
किसी की चाची किसी की ताई किसी की दादी किसी की नानी सब कुछ तुम हो तो हम हैं।
सारी दुनिया हमारी तुम ही तो हो।
हमारी पहचान भी तुम ही हो ।
पत्नी जो है तुम्हारी ।
विमला मेहता से श्रीमती विमला योगेंद्र जैन जो बन गए जो बन गए हैं।
बेटी और बुआ से पत्नी और बहू बन गए ।
एक नया संसार जो बसा लिया।
जो तुम ही से है।
तुम ही से है।
तुम हो तो हम है।
क्योंकि तुम हो हमारी पहचान यह दिल धड़कता है सिर्फ तुम्हारे लिए।