दीप
दीप
दीप जलाएं उम्मीदों का
नए उमंग और उत्साह का
दीप जलाएं सद्भावना का
खुशियों की उदारता का
दीप जलाएं उमंग का
उस जहां में जहां रैन बसेरा हो
दीप जलाएं सादगी का
उस जहां में जहां कभी न अंधेरा हो
दीप जलाएं अपने विचार में
जहां सभी के प्रति सम्मान रहे
दीप जलाएं अपने हृदय में
जहां सभी का गुणगान रहे
दीप जलाएं विद्या के धन का
जो मिले सभी को यही कामना रहे
दीप जलाएं मानवता का
जो पूर्ण करने के लिए पालनहार रहे।
दीप जलाएं हम मेहनत का
जिससे हम परस्पर सुखी रहें
दीप जलाएं सच्चाई के पथ का
जिसमें हमारा ईमान रहे
दीप जलाएं प्रेम का जो हमारे मस्तिष्क में विद्यमान रहे
दीप जलाएं विश्वास का
जो चारों दिशाओं में जाग्रत रहे ।।
