डरना नहीं !
डरना नहीं !
मत जियो जिंदगी ये
इतनी डर डर के !
डर के साये में शायद
मौत भी डर जायेगी !
अगर आना भी है
मौत को सामने
कोई और भी तो बहाना
वो बनायेगी !
लेते है जन्म लाखों
लाखों करते अलविदा
काल रुकता नही
आगे चलना ही है !
करो लापरवाही
मैं ये कहता नहीं
बरतना सावधानी
है अपना ही काम!
पर कभी ....
ख़ुशियों के पल भी
खोना नहीं !
मुस्कुराओ भूल जाओ
इस आपदा को
ये जो आयी है
चली जायेगी
सदा के लिये तो यहाँ
रुकेगी नहीं !
