बसंत ऋतु का आगमन शीर्षक बहार
बसंत ऋतु का आगमन शीर्षक बहार
मेरे जीवन में खुशियों की,
बहार लेकर आना बसंत।
तू इस बार जल्दी आना।
तेरे आने से खिला है
हर फूल,हर कली
बरसे खुशियों का खजाना।
बसंत तू इस बार जल्दी आना।
फसलें पकी लहराई खेतो- खेतो।
घर-घर बजे खुशियों का गाना।
बेकरार हूँ तेरे इंतजार में।
बसंत तू इस बार जल्दी आना।
त्योहारो की रौनक शुरू हुई।
भजन कीर्तन गूंजे सब ओर।
आकर संग मेरे तू भी गुनगुनाना।
बसंत तू इस बार जल्दी आना। 5