भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी भारत के वीर सपूत,
भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी भारत के वीर सपूत,


भारत है वीरो की जन्मभूमि,यह है बलिदानो से पूर्ण कर्मभूमि,
शत शत नमन है इस वीरता से पूर्ण मातृभूमि को,शत शत नमन है इस भारत भूमि को,
इस भारत भूमि ने अनेक वीरों को जन्म है दिया,इस भूमि के लिए अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर है किये,
अंग्रेजो की 200 वर्षों की गुलामी से आजादी के लिएं अनेक स्वतन्त्रता सैनानियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान है दिया,
अनेकों ने अपना घर बार छोड़ आजादी के लिए जेल यातना भी सही,
आज भी हमारे वीर सैनिक बॉर्डर पर अधोशित लड़ाई हैं लड़ते,
आज भी अनेक वीर सैनिक अपने जीवन का बलिदान हैं देते,
आज भी हमारे वीर घर के अंदर भी देश द्रोहियों से लड़ाई है लड़ते,
आज भी आतंकवादियो,नक्सलवादियो व अन्य देश द्रोहियों से यह वीर सैनिक हैं लड़ते,
आज भी हमारे वीर सैनिक न केवल देश बल्कि विदेशी में अपनी छमता का प्रदर्शन है करते,
आज भी हमारे सैनिक यूनाइटेड नेशन्स की शांति सेना का हिस्सा बन विश्व में अपनी वीरता का लोहा है मनवाते,
यह देश भरा पड़ा है वीरो से, यहां का इतिहास भी भरा है वीरों की गाथाओं से,
हम ना कभी झुके है किसी के सामने,न कभी झुकेंगे किसी के सामने,
यह देश है वीर जवानों का,यह देश है अनेक बलिदानों का,
भारत है वीरो की जन्मभूमि ,यह है बलिदानों से पूर्ण कर्मभूमि!