बहार फिर आएगी
बहार फिर आएगी
गुमशुम आंखो में खुशीयां फिर आएंगी
शाखों पर चिड़िया फिर चहचहाएंगी
पेड़ों पर पत्ते नए फिर आयेंगे
गुलशन में फूल फिर महकेंगे
ये पतझड़ का मौसम है
वसंत बहार फिर आएगी
सावन को साथ फिर लाएगी
आंखों में खुशी फिर छाएगी
शाखों पर चिड़िया फिर आएंगी
पेड़ों पर पत्ते नए फिर आएंगे
गुलशन में फूल फिर महकेंगे
वसंत बहार फिर आएगी।
