भाई बहन का प्यार व रक्षाबंधन
भाई बहन का प्यार व रक्षाबंधन
भाई बहन में होता है बिना शर्त प्यार,
इसी प्यार को प्रदर्शित करता है रक्षाबंधन,
कई अन्य त्योहार भी होते हैं भाई बहन के प्यार को
दर्शाने के लिए, लेकिन सबसे अहम है रक्षाबंधन,
भाई का अपनी बहन के प्रति समर्पण व बहन का
अपने भाई के प्रति समर्पण का त्योहार है रक्षाबंधन,
कोई भी भाई अपनी बहन के लिए रहता है तैयार कोई
भी कुर्बानी के लिए,यही संदेश देता है रक्षाबंधन,
बहन भी बिना शर्त उतना ही प्यार अपने
भाई से है करती, यहीं संदेश देता है रक्षाबंधन,
बहन अपने भाई के लिए मांगती लंबा जीवन व भाई भी
बहन को देता रक्षा का वचन,इसी का संदेश देता है रक्षाबंधन,
श्रावण मास के अंतिम दिन मनाया जाता है रक्षाबंधन,
शिवजी की विशेष कृपा मिलती सभी को,जब होता रक्षाबंधन,
दुनिया में अनूठा है यह त्योहार,
जिसे कहते है रक्षाबंधन इस दिन रक्षा कवच
बांधती है इस दिन जिसे कहते है रक्षाबंधन,
भाई बहन में होता है बिना शर्त प्यार,
इसी प्यार को प्रदर्शित करता है रक्षाबंधन।
