STORYMIRROR

Neelam Sharma

Inspirational

4  

Neelam Sharma

Inspirational

अपेक्षा आपसे

अपेक्षा आपसे

1 min
361

चाहे मत पूजो मुझे 

मत देवी सा मान दो

मैं भी इंसान हूँ

 इतना समझ लो

यही सम्मान दो।। 


सीता, सावित्री, दुर्गा, पार्वती

 और भी न जाने कितने ही 

दे देते हो उपनाम यूँ ही मुझे

 मुझे तो बस मेरे नाम की ही 

 पहचान बनाने दो, पहचान बनाने दो।


 नहीं किसी से मुकाबला मेरा,  

  नहीं किसी से मेरी होड़ है। 

मुझे तो बस अपने पंख फैला लेने दो

मुझे मेरे हिस्से का आस्मां छू लेने दो   


 मेरी इच्छाएं मेरे स्वपन मेरे भी अरमान हैं,    

मत बांधो मुझे किसी भी एक रूप में, 

 पानी सा बह कोई भी रूप ले लेने दो।

       

 समझे जो अबला, कमजोर नारी को

नजर का नहीं, नजरिए का दोष है।

 बल से नहीं, हौंसलों से पाई जाती है मंजिल।

आज हर क्षेत्र में अपना परचम

 फहराती, समझाती कहती

नारी की पहचान है, नारी की पहचान है


बढाऊं जो कदम मैं नयी मंजिल की ओर, 

 जो साथ मेरा तुम दे न सको, 

 हौसला मेरा बढ़ा ना सको। 

 तो पीछे से रुक जाओ, 

आवाज भी मत दो,  

आवाज भी मत दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational