अन्नप्राशन
अन्नप्राशन
अन्न का पहला दाना
जो आज (९/०५/२०२४, बृहस्पतिवार) आपने ग्रहण किया, प्रयाग बेटा !
आपको तह-ए-दिल से
हम सबका आशीर्वाद है!
आज देवी विपदनाशिनी माँ के
मंदिर में जो आपने
अपने मामा जी के हाथ से
अन्न का पहला दाना ग्रहण किया,
आपको देवी अन्नपूर्णा माँ का भी
आजीवन आशीर्वाद मिलता रहे,
यही हम सबकी दुआ है...
यही हम सबकी प्रार्थना है, प्रयाग बेटा...!
आप इस दुनिया में
"तपादार" परिवार का नाम
अपने सत्कर्मों से रोशन करें...
यही कामना करते हैं, प्रयाग बेटा !!
ईश्वरीय शक्ति का आपको
भरपूर सहयोग मिलता रहे,
यही आराधना करते हैं
हम सब, प्रयाग बेटा...!!!
