अन्धविश्वास है अनेक समस्याओं का जनक
अन्धविश्वास है अनेक समस्याओं का जनक


अंधविश्वास को अपने दिमाग से है निकालना,
अंधविश्वास को समाज से है भगाना,
अंधविश्वास को गरीबों से दूर है भगाना,
अंधविश्वास को देश से है भगाना,
जब हम घर से बाहर है जाते,
यदि कोई छींक दे तो यह अपशकुन माना है जाता,
जब हम बाहर निकल रहे है होते,
यदि कोई बिल्ली रास्ता काट दे तो
उसे भी अपशकुन माना है जाता,
जब किसी लड़की की शादी हो जाय,
उसके बाद यदि उसके पति की मौत हो जाय
तो उसे भी अपशकुन माना है जाता,
हमारे घर की बनावट कैसी हो,
यदि वह सर्पनुमा है तो उसे भी अपशकुन ही माना है जाता,
हमारे घर का दरवाज़ा यदि पूरब में तो अच्छा माना है जाता,
लेकिन यदि यह दक्षिणनुमा है तो उसे भी अपशकुन माना है जाता,
हमे यदि घर से बाहर निकलने पर कोई व्यक्ति मिले
और हम उसे खराब माने, यदि उस दिन हमारा कोई कार्य खराब हो जाय
तो उसे भी अपशकुन माना है जाता,
अनेक लोग ऐसे है जो किसी न किसी बात को अपशकुन है मानते,
उसी अपशकुन से हम हमेशा परेशान हो है जाते,
अंधविश्वास को अपने दिमाग से हैं निकालना,
अंधविश्वास को समाज से है भगाना,