VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

अन्धविश्वास है अनेक समस्याओं का जनक

अन्धविश्वास है अनेक समस्याओं का जनक

1 min
44


अंधविश्वास को अपने दिमाग से है निकालना,

अंधविश्वास को समाज से है भगाना,

अंधविश्वास को गरीबों से दूर है भगाना,

अंधविश्वास को देश से है भगाना,

जब हम घर से बाहर है जाते,

यदि कोई छींक दे तो यह अपशकुन माना है जाता,


जब हम बाहर निकल रहे है होते,

यदि कोई बिल्ली रास्ता काट दे तो

उसे भी अपशकुन माना है जाता,

जब किसी लड़की की शादी हो जाय,

उसके बाद यदि उसके पति की मौत हो जाय

तो उसे भी अपशकुन माना है जाता,


हमारे घर की बनावट कैसी हो,

यदि वह सर्पनुमा है तो उसे भी अपशकुन ही माना है जाता,

हमारे घर का दरवाज़ा यदि पूरब में तो अच्छा माना है जाता,

लेकिन यदि यह दक्षिणनुमा है तो उसे भी अपशकुन माना है जाता,

हमे यदि घर से बाहर निकलने पर कोई व्यक्ति मिले

और हम उसे खराब माने, यदि उस दिन हमारा कोई कार्य खराब हो जाय

तो उसे भी अपशकुन माना है जाता,

अनेक लोग ऐसे है जो किसी न किसी बात को अपशकुन है मानते,

उसी अपशकुन से हम हमेशा परेशान हो है जाते,

अंधविश्वास को अपने दिमाग से हैं निकालना,

अंधविश्वास को समाज से है भगाना,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract