STORYMIRROR

Ritika Paunikar

Inspirational

4  

Ritika Paunikar

Inspirational

ऐ जिंदगी तू हमें जीना सीखा दे

ऐ जिंदगी तू हमें जीना सीखा दे

1 min
212


जब थामा था हाथ जिंदगी का। 

तूने तो हमें सिर्फ रोना ही सिखाया था ।। 

तू उस रोने की वजह बता दे। 

ऐ जिंदगी तू हमें जीना सीखा दे।। १।। 


जब हम सिर्फ सुनते ही थे। 

समझना तो दूर का मेहमान था।। 

तू हमें वो सुनने की शक्ति फिर से लौटा दे । 

ऐ जिंदगी तू हमें जीना सीखा दे।। २।। 


जब बोलने के लिए शब्द चाहते थे । 

तो शब्दों का प्याला खाली पड़ा था ।। 

तू उस प्याले को सत्य वचन से भरा दे । 

ऐ जिंदगी तू हमें जीना सीखा दे।। ३।। 


जब रखा

था पाव जमीं पर । 

कंकड़ों से अवगत भी नहीं थे हम ।। 

तू हमें अब पत्थरों से लड़ने कि ताकत दिला दे। 

ऐ जिंदगी तू हमें जीना सीखा दे।। ४।। 


जिंदगी से लड़ तो हम भी लेंगे । 

सारे रास्ते अपना भी लेंगे।। 

अब तू हमें जिंदगी के असली किरदार से मिलवा दे । 

मुस्कुराहटों से हमारी पहचान करा दे।। 


ऐ जिंदगी तू हमारे जिंदगी में खुशियाँ बिछा दे । 

ऐ जिंदगी तू हमारे जिंदगी में खुशियाँ बिछा दे ।। ५ ।।


           


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational