STORYMIRROR

Anu Wadhwa

Abstract

4  

Anu Wadhwa

Abstract

ऐ अजनबी

ऐ अजनबी

1 min
395

मैं चल रहा हूँ तुझसे दूर ले जाती

राह पर बढ़ रहा हूँ

तेरी ओर बढ़ते क़दमों में

हिचकिचाहट महसूस होने लगी है


हार कर खुद्से ये नाता

तोड़ रहा हूँ तुझ से

ऐ अजनबी, मैं तेरे पास अपना

एक साथी छोड़ रहा हूँ


इंतज़ार करता रहा मैं तेरे आने का,

पर अब वक़्त है मेरे चले जाने का

नम तकिये पर अब और नींद नहीं आती

खिलखिलाती हँसी भी छलकती

आँखों को नहीं रोक पाती 


तेरी शिकायतों  के साये ने

मेरा अस्तित्व मिटा दिया

अपनी तलाश में खुद से

नाता जोड़ रहा हूँ


ऐ अजनबी 

मैं तेरे पास अपना साथी छोड़ रहा हूँ

ना जीत तेरी ना हार मेरी,

है वक़्त की सब हेरा फेरी

कल जो मेरा था आज वो तेरा है

ना संभाल पाया मैं जिसे, तू ना खोना उसे 


भूलूंगा ना जो कुछ तूने सिखाया

है बस वही जो अब तक ज़िंदगी में कमाया 

हार कर खुद्से ये नाता तोड़ रहा हूँ तुझद से

ऐ अजनबी, मैं तेरे पास अपना साथी छोड़ रहा हूँ।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Abstract