STORYMIRROR

अब ना गुजरुगा तेरी गली से

अब ना गुजरुगा तेरी गली से

1 min
333


अब ना गुजरूंगा तेरी गली से याद तेरी आ जाती है

दिल भी तड़प उठता है आँख नम हो जाती है

देखकर तुझे एक बार मे उन दिनों में खोजता था

तुझे देखने के बहाने से यारो से मिलने जाता था

एक बार नज़र तेरी पड़े मुझपर मे ये मन ही मन चाहता था

दिल का इज़हार करने में में जाने क्यों शरमाता था

अब ना गुजरूंगा तेरी गली से


Rate this content
Log in

More hindi poem from Indian Youth Rock Stars

Similar hindi poem from Romance