STORYMIRROR

आर्टिकल 370

आर्टिकल 370

1 min
230


नए भारत की नयी पहचान

कश्मीर है हमारा मान

आज़ाद हुआ 370 की

जंजीरों से,

पर घबरा रहा पाकिस्तान

आज़ाद लोग आज़ाद धरती

विकास की राह में सब हो

जाओ भर्ती


पक्ष विपक्ष सब हैरान है

सुन कर ये ऐलान है

अब दौर गया

ऐक्ससेप्ट ज &क का,

अब तो पूरा हिंदुस्तान है


जहाँ खर्च हो जाता था करोड़ों

रुपया सुरक्षा के नाम पे

अब वहां होगा विकास एक

देश के नाम पे

हर बाशिंदा होगा नागरिक

भारतवर्ष का


अधिकार मिलेगा उसे हर

नागरिक का

अब सर का ताज अलग ना होगा

अब सबको हम पे नाज़ होगा

मुद्दतो से देखा सपना अखंड

भारत का अटल ने

अब वो सपना साकार होगा

एक बार फिर हमारा देश आज़ाद होगा


ISI TRH KI OR POETRY PDNE KE LIYE MERE BLOG www.shayariblogger.com PR VISIT KIJIYE


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational