STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Abstract

4  

Gurudeen Verma

Abstract

आप दिलकश जो है

आप दिलकश जो है

1 min
230


मोहब्बत हमको है आपसे , आप दिलकश जो है।

करते हैं तारीफ हम आपकी,आप दिलकश जो है।।

मोहब्बत हमको है आपसे---------------।।


आपका यह चेहरा हसीन, आपकी ये आँखें हसीन।

दीवाना हमको बनाती है, आपकी ये जुल्फें हसीन।।

हम देखते हैं तुम्हें बार बार, आप दिलकश जो है।

करते हैं तारीफ हम आपकी, आप दिलकश जो है।।

मोहब्बत हमको है आपसे--------------।।


आपका यह हँसना हमको,लगता है गुलशन जैसा।

आपका यह प्यार हमको, लगता है हमदर्द जैसा।।

मांगते हैं तुमको खुदा से हम,आप दिलकश जो है।

करते है तारीफ हम आपकी, आप दिलकश जो है।।

हमको मोहब्बत है आपसे--------------।।


यह आपकी मासूम शरारत, मदहोश हमको करती है।

यह आपकी सुंदरता हमको, एक माहताब लगती है।।

हम जान से हैं कुर्बान तुम पर, आप दिलकश जो है।

करते हैं तारीफ हम आपकी, आप दिलकश जो है।।

हमको मोहब्बत है आपसे----------------।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract