STORYMIRROR

तृप्ति अग्निहोत्री

Abstract

3  

तृप्ति अग्निहोत्री

Abstract

आओ आज समर्पण कर दो

आओ आज समर्पण कर दो

1 min
251


तन औ' मन को निर्मल कर दो

आओ आज समर्पण कर दो


साँसों को अब मिल जाने दो

मन - भावों को खिल जाने दो

सागर से गहरे भावों में-

अपने मन का तर्पण कर दो


अधर नहीं जो कुछ कह पाए

व्यथा बहुत ही सहते आए

तोड़ो आज लाज के बंधन-

बस तुम खुद का अर्पण कर दो


प्रणय गीत निशदिन तुम गाओ

जीवन का कुछ तो सुख पाओ

नयनों से नयना मिल जाएँ

मन को अपने दर्पण कर दो।      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract