आग बुझने मत देना
आग बुझने मत देना
हिम्मतों का ज्वाला सुलग चुका है
ये आग बुझने मत देना!
विपत्ति पथ से विचलित करेगी
तुम सुरमा बन कर चलते रहना!..
तुम अटल शक्ति के वाहक हो
तुम लक्ष्य थल के नायक हो!!..
विघ्नों की सेज सजाते रहना
कांटो में भी राह बनाते रहना!
स्मृतियों के चिंगारी युही सुलगने देना
ये आग बुझने मत देना!
