होम मेकर बिना वेतन
होम मेकर बिना वेतन
हाऊसवाइफ है बेचारी
थैंकलेस जॉब उसकी न्यारी।
कितना कर ले काम देखो
तारीफ का कोई नाम ना देखो।
सुबह सवेरे वह उठ जाती,
बैडटी सबको बना कर पिलाती।
लंच ब्रेकफास्ट तैयार करती है,
झटपट झटपट काम है करती।
सफाई कपड़े सबका ध्यान रखती
मेहमानों की आवभगत करती ।
मशीनरी सी हरदम चलती,
कभी नर्स ,कभी टीचर बनती ।
बीमारो की सेवा करती ,
बड़ों का खूब ध्यान रखती।
होमवर्क बच्चों को करवाती ,
रिश्तेदारी खूब निभाती ।
कदर उसकी कोई ना जाने
अपना काम सब पहचाने।
मायके जाने को जब कहती,
तभी मुसीबत सबको दिखती।
दिनभर सुनती करती क्या हो?
काम तुम्हारा सब हो जाता।
नाश्ता खाना सब बन जाता,
बाद का काम किसी को ना दिखता ।
थैंकलेस जांँब उसकी देखो,
दो मीठे बोल है जब मिल जाते,
मन को उसके वह भा जाते ।
थक जाती हो काम बहुत है।
सारी थकान भूल वह जाती।
थोड़ा तुम आराम करो।
पास बैठो थोड़ी बात करो।
दुगनी ऊर्जा से भर जाती
काम काम फिर करती जाती ।
