आज और अभी
आज और अभी
हर क्षण होता है आज और समय होता है अभी
कुछ सत्कर्म कर ले बंदे
कुछ अपने लिए जी ले बंदे
पूरी जिंदगी के मजे ले ले बंदे
काम तु कुछ ऐसे कर ले बंदे ।
जो तेरे आज और अभी के क्षण को अमर कर दे।
क्योंकि हर समय भी समय ही आज और अभी होता है।
तो काम भी कुछ ऐसे कर जो कल देखे तब भी अच्छे लगे।
और उनको आगे बढ़ाता रहे।
और जिंदगी ऐसे ही खुशनुमा चलाता रहे ।
ताकि जिंदगी में कभी अफसोस ना रहे कि हम को समय मिला होता।
तो हमने यह करा होता।हमने वह करा होता
इसीलिए मनपसंद काम के साथ थोड़े दुनियादारी के काम भी कर ले बंदे।
कहती है विमला जिंदगी में हर क्षण
ऐसे जियो जिससे की जिंदगी पुरस्कार लगे।
न कि जिंदगी बोझ लगे।
