प्यार ही है
प्यार ही है
तेरा साथ न छूटे जीवन में कभी।
तुझसे बहुत बातें करनी बाकी है, अभी।।
अभी तो जीवन की शुरुआत भी न हुई।
तेरे साथ यूं ही रहने की अभिलाष पूरी तक भी न हुई।।
तेरे साथ यह जीवन यूं ही व्यतीत करना चाहता हूं।
एक जन्म नहीं मैं कई जन्मों तक सिर्फ तेरा होकर ही रहना चाहता हूं।
तुझमें जो अदा है, वो किसी और में न देखना चाहता हूं।
तेरे साथ एक क्या, हजारों समुंदर पार करना चाहता हूं।।
