शादी का पहाड़ा
शादी का पहाड़ा
दो एकम दो, दो दुने चार
शादी करके देखो मैं, फंस गया यार।
दो तिया छह , दो चौके आठ
बीवी बच्चों का ढ़ोते बोझा, भूला सारे ठाठ।
दो पंजे दस, दो छक्के बारा
गृहस्थी में फंसकर , भूला जग सारा।
दो सत्ते चौदह , दो अट्ठे सोला
बच्चों के पढाई के लिए, खुद को तकली तोला।
दो निम् अठारह, दो दहाम बीस
हो गया हूँ बूढ़ा भरके, घर का राशन, फीस।
