STORYMIRROR

PIYUSH RAJ

Drama

4  

PIYUSH RAJ

Drama

प्यारा डोलू

प्यारा डोलू

5 mins
447

जब से मैंने होश संभाला है, तब से अपने घर में गाय, कबूतर, तोता, कुत्ता आदि जानवरों को घर के सदस्य की तरह देखा है। मेरे घर के सभी लोग पशु-प्रेमी है, उन्हें घर के सदस्य की तरह रखते है। गाय तो हमारे घर में शुरू से ही थी, जिनकी देखभाल मेरे दादा, पापा और घर के सभी लोग करते है, मेरे भैया को कुत्ता पालने का शौक था, उन्होंने एक कुत्ता पाला था, जिसका नाम 'टाइगर' रखा था। वे उसे साबुन और शैम्पू से नहलाते थे, उसे बिस्कुट खिलाते थे। पर एक दिन अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गई, उसी समय जोरदार बिजली चमकी और टाइगर उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत ही गयी। इस तरह के कई किस्से है हमारे घर और जानवरों के बीच।


मैंने तो अपने घर में अब तक गायों की तीन पीढ़ी देखी है पर 'डोलू' की बात ही कुछ और है। डोलू का जन्म 7 दिसम्बर 2010 को हुआ, गाय के बछड़े को देखकर मैं बहुत खुश हुआ। हम सभी भाई-बहन उसके साथ खेलते, हम उसे प्यार से, 'भुटुकुली' तो कभी 'डोलू' कहते थे। डोलू हमेशा अपनी माँ के पास ही रहता था, जब पापा गाय का दूध निकालते तब मैं डोलू को पकड़कर रखता था, इसी तरह हम दिन भर मस्ती करते थे। डोलू को ठंड से बचाने के लिए हम उसे बोरे और पुराने चादर से ढक देते थे। डोलू के जन्म के 22 दिन बाद ही उसकी माँ की तबीयत खराब हो गई। पापा ने शाम में डॉक्टर को बुलाया, डॉक्टर ने गाय को सूई दिया और कहा अगर 8 घंटे के अंदर सूई का असर हुआ तो वह बच जायेगी। हम लोग उसके ठीक होने का इंतज़ार करने लगे,रात में गाय के पास बोरसी रखी गई, काफी रात हो गयी थी इसलिए मैं सोने चला गया, अगली सुबह उठा तो देखा डोलू की माँ अब इस दुनिया में नहीं रही। हम डोलू को उसकी माँ के पास नहीं ले गए, 9 बजे कुछ लोग आये और उसकी माँ को दफ़नाने के लिए ले गए।


मेरी मंझली दीदी को जानवरों से बहुत लगाव था, मेरी दीदी ने डोलू को बोतल से दूध पिलाया! डोलू छोटा था इसीलिए वह अच्छे से दूध नहीं पी सक रहा था, फिर भी किसी तरह दीदी ने उसे पिलाया। फिर दीदी उसे घर के पीछे खुले जगह पर ले गयी जहाँ उसकी माँ ने अंतिम सांस ली थी। डोलू की नज़रे अपनी माँ को खोज रही थी, वह इधर-उधर दौड़ कर अपनी माँ को ढूंढ रहा था, यह दृश्य देखकर मेरी आँखे भर आयी। जहाँ उसकी माँ ने आखरी सांस ली थी, डोलू वहाँ जा कर वहां की मिट्टी चाटने लगा। एक बछड़े और उसकी माँ के प्रेम का यह दृश्य आज भी मेरे दिल को झकझोर देता है।


उसकी माँ की मौत के बाद मेरी दीदी ही उसकी माँ बन गई थी, वह रोज सुबह उसके पास जाती, उसके कोमल शरीर पर हाथ रखकर प्यार से सहलाती, डोलू भी प्यार से मेरी दीदी के हांथो को चाटता था। दीदी रोज उसे बोतल से दूध पिलाती, उसे बारली खिलाती, उसको कंघी करती थी, उसे नहलाती थी। मेरी दीदी की यह दिनचर्या बन चुकी थी। वह अधिक से अधिक समय डोलू के साथ ही बिताती थी। एक दिन की बात है दूध के बोतल का निप्पल फट गया था, उस दिन बारिश भी हो रही थी। सुबह-सुबह दीदी ने मुझे उठाया और तेज बारिश में ही निप्पल लाने को भेज दी, जब तक मैं निप्पल ले कर नही आया तब तक दीदी ने कुछ नहीं खाया।


डोलू भी अब हम लोगों के साथ मिलजुल गया था। अब तो वह अपनी माँ को भी नहीँ ढूंढता था। हम उसे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे। जब हम टीवी देखते थे तब वो भी पलंग के बगल में जमीन पर बैठकर टीवी देखता था। मेरी माँ जब भजन सुनती थी तो वो भी भजन सुनता था। घर में खाने के लिए कुछ भी अच्छी चीज आती तो दीदी उसे भी खिलाती थी, वो हमारे घर का एक अभिन्न सदस्य बन चुका था। मेरी माँ जब पूजा करती, तो पहले उसे ही प्रसाद खिलाती थी, डोलू ने चारों धाम का प्रसाद खाया था, उसे इतना प्यार मिला जितना दूसरे जानवरों को नहीं मिला होगा। हमने उसे कभी माँ की कमी महसूस होने नहीं दी।


डोलू जब बड़ा हुआ तो घास खिलाने के लिए पापा उसे खेत में छोड़ आते थे, वह खेत में घास के साथ-साथ वहाँ पड़ी पॉलिथीन भी खा लेता था, उसकी यही दिनचर्या बन गयी थी। जब वो घास खाकर आता, तब दीदी उसको कंघी करती, वो भी प्यार से सिर हिलाता। डोलू की एक अजीब आदत थी जब वो किसी साड़ी पहनी औरत को देखता तो वो उसे मारने दौड़ता। उसने मेरी माँ को भी कई बार मारा था, मुझे यह पता नहीं चला की वह प्यार से इस तरह करता था या गुस्से में?


2014 में वह चार साल का हो गया। पर यह साल उसके और हमारे लिए बहुत ही ख़राब रहा। 2014 का अंत बहुत ही दुखद हुआ, 29 दिसम्बर को डोलू का तबियत खराब हो गयी। उसका पेट टाइट हो गया था, उस दिन पापा भी घर पर नहीं थे, हम लोगों ने सोचा अगले दिन जब पापा आ जायेंगे तब डॉक्टर को दिखा देंगे। पर हमें नहीं मालूम था कि डोलू के लिए अगली सुबह नहीं होगी! सुबह जब मैं उठा तो माँ ने बताया हमारा डोलू अब इस दुनिया में नहीं रहा। माँ की ये बातें सुनकर डोलू के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक की तस्वीरें मेरी नजरों के सामने घूमने लगी और आँखों से आँसू बहने लगे। दीदी को तो जैसे सदमा ही लग गया था वे रोये ही जा रही थी और डोलू को उठने के लिए कह रही थी। वह दृश्य देखने की शक्ति मुझमे नहीं थी इसीलिए मैं वहाँ से चला गया। जो लोग डोलू को ले जाने के लिए आये थे उन्होंने बताया कि डोलू के पेट में पॉलिथीन जमा हो गया था इसीलिए उसकी मौत हुई! उस दिन हमारे घर में खाना भी नहीं बना था, मेरी दीदी तो डोलू की याद में बहुत दिनों तक उदास रही। आज भी हम सब उसको याद करते है, उसने अपने छोटे से जीवनकाल में हमे बहुत सिखा दिया था।


(यह एक सच्ची घटना जो 2010 से 2014 के बीच मेरे घर में घटीं है। इसमें कुछ भी कल्पिनक नहीं है, मैंने इस सच्ची घटना को एक कहानी का रूप दे दिया है। इस घटना/कहानी के माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूँ कि आज हम पढ़-लिखकर भी मूर्ख है, लोग जहाँ-तहाँ पॉलिथीन फेंक देते है, ये भी नहीं सोचते के उन बेजुबान जानवरों पर क्या बीतती होगी।)


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama