मेरी माँ
मेरी माँ
मेरी माँ ने मुझे दुनिया की हर खुशी मुझे दी है! ख़ुशियाँ खाली पैसों में नहीं गिनी जाती! मेरा हर सपना उसने पूरा करने में मेरी मदद की है! उसे मालूम है की मैं कोई गलत नहीं करुंगा! इसलिये मुझे पैदा ही नहीं किया बल्कि मेरा हर ख़्वाब पूरा किया, इसलिये माँ और मेरे पिता दोनो को मेरा कोटी कोटी प्रणाम!
आपकी उंगली मेरी बचपन की लाठी थी! अब मैं आपके बुढ़ापे की लाठी बनूँगा, मैं अपने पैरो पे खड़ा हूँ, मैं भी आपका हर सपना पूरा करुंगा!
धन्यवाद माँ आपको महिला दिन की शुभकामनाये
