मेरा पहला प्यार खूबसूरत एहसास
मेरा पहला प्यार खूबसूरत एहसास
दोस्तो आज मैं अपनी खूबसरत और दर्द से भरी कहानी सुनाता हूं ये इक मेरी प्रेम कथा भी है । यह कहानी मेरे बचपन से ही शुरू होती है
बात उस दिन है। 2008 जब हम दोनों का बचपन अपनी जवानी पर पूरा बढ़ रहा था भी जवान हो गई और मैं भी जवान हो गया था हम दोनों इक दूसरे को बहुत चाहते थे वो भी बोलती थी कि मैं आपको बहुत प्यार करती हूं ।
जब हम पूरी जवानी पर थे वो समय हमारे प्यार करने का था और हम वो ही कर रहे थे हमारा प्यार बहुत ही जोरो पर था फिर इक दिन मने अपनी प्रेमिका से बोला कि हम कहीं मोवी देखने चलते है फिर उसने हा भी करदी और हम साथ गए और । हम दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती थी जैसे हम इक दूसरे के लिए ही बने हो पर खुदा को ये मंज़ूर नहीं था फिर इक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसको मने कभी सपने में भी नहीं सोचा था और मेरे साथ भी वही हुआ जो हर इक प्यार करने वाले के साथ होता है ।
वो मुझसे बिना कुछ बताए मुझसे दूर हो गई। और मुझे अकेला चोड़ दिया मने उससे वैकिया ही सच्चा प्यार किया था और आज भी करता हूं और आज भी मैं उसका इंतजार करता हूं मुझे उम्मीद है कि वो मेरे पास आएगी यह कहानी मैं उसको कुछ याद दिलाने के लिए लिख रहा हूं और यह कहानी मेरी पूरी नहीं है इसको मैं पूरी करूँगा।
