मैं पथिक जीवनपथ का
मैं पथिक जीवनपथ का


मैं पथिक जीवन पथ का,
आगे चलता ही जाऊँगा।
दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति के बल पर,
अपने लक्ष्य को पाऊंगा।
ज्ञात मुझे भली भाँति है कि,
जीवन काँटो से भरा एक दुर्गम मार्ग है।
इन्ही काँटो के आगे लेकिन,
फूलों की महक से भरा सुख भरा संसार है।
भले ही अगणित बाधाएं क्यों न हों मार्ग में,
सह कर उन्हें मैं आगे बढ़ता जाऊँगा।
संघर्षशील सदा रहकर मैं,
अपने जीवन को सफल बनाऊंगा।