Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Braj Mohan Sharma

Drama

4.0  

Braj Mohan Sharma

Drama

लत

लत

2 mins
65


मेरी सबसे अच्छी दोस्तों में से एक है लतिका

यूं तो वह पढ़ाई लिखाई में बहुत अच्छी है लेकिन कुछ दिन पहले उसे अलग ही तरह की लत लग गई थी

पिछले एक महीने से वह अपने नए नए पोज में फोटो केपचर करती और फेसबुक इंस्टाग्राम के स्टोरी बॉक्स में अपलोड कर देती 

शुरू में तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में मैंने पूछ ही लिया 

कि आप रोज रोज इतने सारे फोटो अपलोड करती हो 

मिलता क्या है इसमें 

तो वह बोली कि अरे मेरे फोटोज पर बहुत सारे लोगों की ओर से लाइक के रूप में दिल मिलते हैं 

और अगले ही पल उसने लाइक करने वालो का स्क्रीन शॉट भी भेज दिया 

और आगे बोली कि दुनिया मुझे पसंद करती है और एक तुम हो जो मेरे फोटोज को हार्ट से लाइक करना तो दूर की बात है सही से देखना भी पसंद नहीं करते ।

लतिका की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद बोलने की बारी मेरी थी 

मैंने कहा

कि फोटो पोस्ट करती हो तो खूब करो लेकिन मैं आपके सामने दो परिस्थितियां रखता हूं 

अगर मेरी बातों से सहमत ना हों तो खूब पोस्ट करना

मैंने कहा

पहली कंडीशन ये है कि जब आप बूढ़ी हो जाओगी और आपके चेहरे पर झुर्रियां पड जाएंगी क्या ये लोग तब भी तुम को इतना ही लाइक करेंगे ?

दूसरी कंडीशन  

इंसान की जिंदगी में कब कौनसा हादसा हो जाए कुछ पता नहीं होता 

भगवान ना करे आपके साथ ऐसा कुछ हो लेकिन दुर्भाग्यवश आपके साथ कुछ ऐसा होता है और आप किसी शारीरिक या मानसिक विकृति की शिकार हो जाती हो 

तो क्या ये लोग तब भी तुम को इतना ही लाइक करेंगे ?

लतिका को मेरी बातें समझ में आ चुकी थी 

वह समझ चुकी थी कि ज़िन्दगी के इस ध्रुव में लोग उसको इसलिए लाइक कर रहे हैं क्योंकि वह जवान और खूबसूरत है

लेकिन जैसे ही वह ज़िन्दगी के दूसरे ध्रुव में प्रवेश करेगी जिसमें बुढ़ापा बीमारियां तकलीफें सब चीजें होगी तब इन फेसबुक वालों में से उसे घास डालने वाला कोई ना होगा 

अब लतिका ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो पोस्ट करना बंद कर दिया है और अपनी पढ़ाई पर फिर से पूरा ध्यान देने लगी है।


Rate this content
Log in

More hindi story from Braj Mohan Sharma

Similar hindi story from Drama