लत
लत


मेरी सबसे अच्छी दोस्तों में से एक है लतिका
यूं तो वह पढ़ाई लिखाई में बहुत अच्छी है लेकिन कुछ दिन पहले उसे अलग ही तरह की लत लग गई थी
पिछले एक महीने से वह अपने नए नए पोज में फोटो केपचर करती और फेसबुक इंस्टाग्राम के स्टोरी बॉक्स में अपलोड कर देती
शुरू में तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में मैंने पूछ ही लिया
कि आप रोज रोज इतने सारे फोटो अपलोड करती हो
मिलता क्या है इसमें
तो वह बोली कि अरे मेरे फोटोज पर बहुत सारे लोगों की ओर से लाइक के रूप में दिल मिलते हैं
और अगले ही पल उसने लाइक करने वालो का स्क्रीन शॉट भी भेज दिया
और आगे बोली कि दुनिया मुझे पसंद करती है और एक तुम हो जो मेरे फोटोज को हार्ट से लाइक करना तो दूर की बात है सही से देखना भी पसंद नहीं करते ।
लतिका की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद बोलने की बारी मेरी थी
मैंने कहा
कि फोटो पोस्ट करती हो तो खूब करो लेकिन मैं आपके सामने दो परिस्थितियां रखता हूं
अगर मेरी बातों से सहमत ना हों तो खूब पोस्ट करना
मैंने कहा
पहली कंडीशन ये है कि जब आप बूढ़ी हो जाओगी और आपके चेहरे पर झुर्रियां पड जाएंगी क्या ये लोग तब भी तुम को इतना ही लाइक करेंगे ?
दूसरी कंडीशन
इंसान की जिंदगी में कब कौनसा हादसा हो जाए कुछ पता नहीं होता
भगवान ना करे आपके साथ ऐसा कुछ हो लेकिन दुर्भाग्यवश आपके साथ कुछ ऐसा होता है और आप किसी शारीरिक या मानसिक विकृति की शिकार हो जाती हो
तो क्या ये लोग तब भी तुम को इतना ही लाइक करेंगे ?
लतिका को मेरी बातें समझ में आ चुकी थी
वह समझ चुकी थी कि ज़िन्दगी के इस ध्रुव में लोग उसको इसलिए लाइक कर रहे हैं क्योंकि वह जवान और खूबसूरत है
लेकिन जैसे ही वह ज़िन्दगी के दूसरे ध्रुव में प्रवेश करेगी जिसमें बुढ़ापा बीमारियां तकलीफें सब चीजें होगी तब इन फेसबुक वालों में से उसे घास डालने वाला कोई ना होगा
अब लतिका ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो पोस्ट करना बंद कर दिया है और अपनी पढ़ाई पर फिर से पूरा ध्यान देने लगी है।