कोरोना स्टोरी
कोरोना स्टोरी
आज बहुत समय बात बरसात के बात आसमान को देखा, ऐसा लगा मानों जैसे कोई पुराना भुला भटका मित्र अचानक से मिल गया हो। सालों बाद ऐक दूसरे को देख कर हम भावुक हो उठे, बड़ा मन चाहा ऐक दूसरे को गले लगाने का, परन्तु विश्व में फैले जान लेवा करोना वाऐरस के चलते, एक दूसरे को छू नहीं पाऐ। कया हाल हो गया है, हमारी दुनिया का, उसने दुर सेही आकाश की ओर इशारा किया, बादल हलके से छट चुके थे, सूरज कि किरणें ज़बरदस्ती बादलों को चीरते हुए, अपना रास्ता बनाकर बाहर आने में कुछ हद तक कामयाब हो गई थीं। वो किरणें ऊमीद लेकर आईं थीं। उम्मीद अब भी है और इसी उम्मीद पे दुनिया कायम है।
