STORYMIRROR

shagun Kumari

Inspirational

4  

shagun Kumari

Inspirational

ईमानदारी का इनाम

ईमानदारी का इनाम

2 mins
319

एक गाँव में रामलाल नाम का एक व्यक्ति रहता था। वह घर को रंगने का काम करता था। वह अपना काम बङी ईमानदारी और मेहनत से करता था। मेहनत करने के बाद भी कम कमा पाता था। जिससे की उसकी केवल दो समय की रोटी का जुगाङ ही होता था। वह ज्यादा काम करना चाहता था। एक दिन गाँव के जमींदार नेे रामलाल को बुलाया। रामलाल जमींदार के पास गया। जमींदार ने कहा की मेरे पास एक नांव है तुमको उस पर रंग करना है और उसको रंग आज के दिन ही करना है। रामलाल ने जमींदार को बोला की वह रंग कर देगा। जमींदार ने रामलाल से रंग करने का रेट पूूछा तो रामलाल ने बोला की वह रंग करने का 1500 रूपय लेेेगा। इसकेे बाद जमींदार नेेे रामलाल को नदी के किनारे खड़ी नाव दिखा दी। रामलाल अपने घर से रंग लाकर बड़ी सफाई के साथ उसमें रंग करने लगा। वह जब रंग कर रहा था तो उसको नाव में एक छेद नजर आया। उसने सोचा यदि मैं इसके ऊपर केवल रंग कर दूंगा तो यह नो डूब जाएगी। इसलिए पहलेेेेेेेेेे उसने उस छेद को भरा फिर उस पर रंग किया। नाव के रंग का काम पूरा होने पर वह जमींदार को नाव दिखानेे लाया। जमींदार ने नाव को देखनेेे के बाद पैसे अगले दिन देनेे की बात की। जिसकेेेेे बाद रामलाल चला गया। अगले दिन जमींदार के बीवी बच्चे उस नाव में बैठकर नदी के पार घूमने चले गए। शाम को जब जमींदार का नौकर लौटा तो उसने घर के बाकी सदस्यों को घर में ना देखकर जमींदार सेे पूछा तो जमींदार ने बतायाा की वह नाव में बैठकर नदी के पार घूमने गए है। नौकर नेे जमींदारों को बताया की उस नाव में छेद था। जमींदार इस बात से बहुत परेशान हो गया। इसके कुछ देर केेे बाद ही जमींदार की बीवी और बच्चेे घर सकुशल लौट आए। उनको पता चल चुका था की रामलाल ने रंग करते समय उस छेद को भर दिया। इसके बाद रामलाल जब अपने पैसे लेने आया तो जमींदार ने उसको पैसे दिए। रामलाल ने गिने तो उसमें 6000 रुपए थे। रामलाल ने कहा की आपने मुझेे गलती से ज्यादा रुपए दे दिए हैं। रामलाल ने कहा की नहीं यह तुम्हारे काम का इनाम है जो तुमने किया है। नाव में रंग करते समय जो छेद भरा था। उसकी वजह से मेरेेे परिवार की जान बच गई। रामलाल पैसे लेकर घर चलाा गया। वह बहुत खुश था।    


 सीख : ईमानदारी और मेहनत सेेे काम करने का नतीजा हमेशा अच्छा ही होता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational