STORYMIRROR

Rahul Singhal

Inspirational

4  

Rahul Singhal

Inspirational

हवा

हवा

2 mins
301


मैं सुबह सुबह ही सैर के लिए पार्क में आया था। घूमते घूमते आवाज आई। "भाई, तुम भी फेफड़े खराब कर रहे हो।" मुझे बड़ा अचरज हुआ आस पास कोई नहीं था। ये आवाज कहां से आई, कुछ समझ नहीं आ रहा था।फिर आवाज आई , "तुम अपने फेफड़े खराब कर रहे हो" मैंने फिर देखा आस पास कोई नहीं था। फिर आवाज आई, "मैं हवा हूं और तुम्हें बर्बाद कर दूंगी।तुम लोगों ने मेरा सत्यानाश कर के रख दिया है।मुझे पूरी तरह से बीमार कर दिया है।" हवा बोलती जा रही थी, "पहले मैं बिल्कुल साफ थी फिर तुमने अपनी पॉपुलेशन को पिछले 50 सालों में 2 गुना बढ़ा लिया।" मेरे अचरज का कोई ठिकाना ना था।मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था।हवा फिर बोली "बेतहाशा जंगल काटे और मुझे मटमैला कर दिया" फिर सिर्फ खांसने की आवाज आ रही थी। मैंने समझ लिया था कि हवा बोल रही है। मैंने हवा से बात की। मैंने कहा, "हजारों पेड़ भी तो लगाए हैं और शहर के बीचों बीच जो सारी इंडस्ट्रीज थी उन्हें रिहायशी इलाकों से हटाकर दूर ले गए हैं।इससे भी तो पोलूशन कम होगा।" अब हवा फिर बोली, "जितना बर्बाद किया है उसके हिसाब से यह कुछ भी नहीं है।लोगों के पास अपनी प्राइवेट गाड़ियां पहले से 20 गुना बढ़ गई हैं।सरकारी गाड़ियां भी पहले से बहुत बढ़ गई हैं।कितने बड़े-बड़े डिपार्टमेंट के सारे ऑफिस तुम्हारे ही शहर में है।" हवा चुप हो चुकी थी।मेरे पास बोलने को कुछ नहीं था।


अब आप ही सोचिए कि हमने कितना बर्बाद किया है?


Rate this content
Log in

More hindi story from Rahul Singhal

Similar hindi story from Inspirational