Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Anita Gaur

Inspirational

4  

Anita Gaur

Inspirational

"हमारे शिक्षक और हमारा जीवन"

"हमारे शिक्षक और हमारा जीवन"

1 min
352


शिक्षा का अलख जगाते,

नव सृजन-- नव राष्ट्र बनाते ।

सागर में गोते लगवाते ,

विघार्थियों को मोती बनाते ।


सत्यम् वदं सत् चारितम्,

नैतिकता ,अनुशासन की शिक्षा ।

विस्मृत ना हो संस्कृति हमारी,

ये सब शिक्षक की जिम्मेदारी ।।


एक रहे हम नेक बने हम,

मेहनत की हो कमाई ।

पाप -- कर्म से प्रभू बचाए ,

नित करे औरों की भलाई ।


शिक्षक ने वो पाठ पढ़ाया ,

करे कर्म ,कुछ ऐसा।

मानव जीवन सफल हो जाए ,

रखे ना मन में क्लेश ना दूजा।


जाति - धर्म पर हो ना हिंसा ,

मानवता की मिली शिक्षा।

भले -- बुरे की परख सिखाएं,

दुनिया में पहचान दिलाई ।


अंधविश्वास,रूढ़ियों को जड़ से मिटाए,

भारत को विकसित राष्ट्र बनाए।

संसाधनों की कमी ना आए ,

नव -- निर्माण कर राष्ट्र बनाए।


झूठ ,लालच , पाखंडों से ,

होती है अपमानित शिक्षा 

सत्मागो का राह दिखाएं ,

विद्या से अविध्या को मिटाए ।


ज्ञान की बहे अविरल गंगा,

सब तर जाए रहे ना जड़ता ।

पाषाण भी मृदु बन जाए,

करे प्रबुद्ध ऎसी दी शिक्षा ।


आत्म विश्वास , दृढ़ इच्छशक्ति,

साहस , शोर्य और धैर्यता।

समय प्रबंधन,के साथ ही ,

आदर्शवान ,बनने की शिक्षा।


आशाओं के दीप जलाकर,

अवसादों,संतापो को हर ले।

जीवन में लाए उजियारा,

सहज ,सरल,सुगम बना दे जीवन ।।


Rate this content
Log in

More hindi story from Anita Gaur

Similar hindi story from Inspirational