STORYMIRROR

Pankaj Kumar

Fantasy Inspirational

3  

Pankaj Kumar

Fantasy Inspirational

गुप्त आमिर जयादा

गुप्त आमिर जयादा

11 mins
21

मुझे छोड़ने की हिम्मत कैसे की बस मैं तो वसे ही आखिर तुम चले क्यों नहीं जाते मेरी जिंदगी से आखिर मेरे पापा ने तुम जैसे आदमी के साथ शादी कैसे कर दी शनाया का परिवार शिमला के सबसे अमीर परिवार में से एक था लेकिन 3 साल पहले सनाया के पिता ने एक गरीब लड़के अहान से कर दी जो जो सनाया के घर पर घर जमाई बनकर रहता है सनाया और अहान के बीच पति-पत्नी जैसा कुछ भी नहीं हैं फिर भी अहान सनाया को दिल और जान से चाहता है 

मुझे पता है सनाया मेरे हालत ठीक नहीं है पर मैं वादा करता हूंकी कि मैं तुम्हें तुम्हारे हिस्से की सारी खुशियां जरूर दूंगा अहान अपने ख्वाबों की दुनिया में यह सोच ही रहा था कि तभी अचानक उसके सामने एक बड़ी कार आकर रुकती हैं 

Hello Young Master एशिया की सबसे बड़ी कंपनी के इकलौते waaris 

अब वापस चलने का समय आ चुका है यह क्या ? अहान एक अरबपति है यह बात उसने क्यों छुपाई 

आखिर किस कारण से अहान ने yeh बात सबसे छुपा कर रखा किस बाजार सेहनी बिता रहा है यह गरीबी और जिल्लत की जिंदगी क्या किस इस वजह से सनाया के पिता ने अहान से शादी क्या होगा जब शनाया को पता चलेगा अहान का सीक्रेट 

लिए आप सुनते सिक्रेट अमीर ज्यादा की पूरी कहानी

Next part 2 ( Beijjati )

( AAHANN ) अहान एक करोड़ पति बिजनेसमैन जरुर हैं 

अहान एक करोड़पति बिजनेसमैन का दामाद तो जरूर है

लेकिन उसकी हालात पर घर के नौकर भी कहते थे कुछ पैसे चाहिए तो बता देना तुम्हारी गरीबी देखी नहीं जाती कहेने को तो रिच फैमिली (rich family') के दमाद सड़कों पर महंगी कार दौड़ते थे और महंगे महंगे क्लब में जाते थे मगर अहान के लाइफ में तीन चीज़े आम थी 

पहली चीज बेइज्जती 

दूसरी चीज बहौत बेइज्जती 

और तीसरी चीज बहुत से भी ऊपर वाली बेजति और हां कभी-कभी वो किसी रहीस को जब अपनी बीवी को एक महंगे होटल में खाना खिलाता देखता तो वह खुद से कहता एक दिन Apna Time Bhi Aayega जब मैं महंगे सूट में ऐसे ऐसे किसी होटल में अपनी बीवी सनाया को तसन के साथ खाना खिलाओ गा तब वो मेरे सीने से लगा कर एक रोमांटिक डुएट में मेरे साथ Romantic Candle Light dance करेगी तो होटल में बैठे सारे रईस जायदो के सीने पर सांप लटकेगा अहान ने ऐसे सोचते हुए अपने हाथ में रखें takiya Ko kaskar Sine se lagakar दबा लिया नींद की खुमारी में जैसे ही उसने अपने पिल्लों को अपने बाहों में दबाया .......

तुरंत ही उसका मोबाइल बज उठा अहान चौक कर उठ बैठा आंख मलते हुएमोबाइलस्क्रीन पर देखा तो सगुन का फोन था उसे देखते ही अहान के पसीने सारे सपने छू मंतर हो गए शगुन अहान की बीवी सनाया की cousin थी jo हमेशा ही अहान को नीचा दिखाने की कोशिश करती थी मोबाईल की तरफ देख कर अहान ने बुरा सा मुंह बनाया और fr कुछ सोच कर फोन उठाया तभी दूसरी तरफ से आवाज आई क्या बात है जीजा फोन नहीं उठा रहे आप

" जवाब में अहान ने कहा" नही सागुन..... में ,,,,,,,! 

तभी शगुन उसकी बात काटते हुए बोल

"खैर वह सब छोड़ो.......मेरा एक कम है.......!

साहू ज्वेलर्स पर मेरा एक नेकलेस पड़ा हुआ है मैंने उसके मलिक को फ़ोन कर दिया है वो नेकलेस लेकर मेरे घर पर आ जाइए........और हां.........

तभी अहान बीच में ही बोल पड़ा

"सगुन ... मुझे बैंक जाना है.... और मैं...."

तभी सुकून ने कहा "मेरे प्यारे जीजाजी आप बैंक जाने का तेवर आप किसको दिखा रहे हैं 

पलना तो आपको हमारे टुकड़ों पर ही हैं

इसलिए यह बहाना बनाना छोड़िए 

और एक घंटे के अंदर मेरा

नेकलेस लाकर मुझे दीजिए

और हां वो ज्वैलर आपको 30 हज़ार रूपए भी देगा 

उसमें से एक पैसा भी गायब नहीं होना चाहिए 

तभी अहान थोड़ा छिड़ते हुए बोला देखो सागुन 

एक तो मेने आज तक कभी चोरी की ही नहीं हैं 

और दूसरी बात है यह की अगर doubt है तो यह काम किसी नौकर को भेज कर क्यों नही karva लो 

इस पर शगुन की आवाज आई प्यारे जीजा जी आप यह बात कब समझें गए की इस घर मे आपको बहस करने की जरूरत नही हैं इसलिए जितना आपसे कहा जा रहा है बस उतना ही कीजिए और मैं फिर आपसे कह रही हूं कि उसे पैसे में से एक भी रुपया कम नहीं होना चाहिए यह चीज आप मेरे घर पर 1 घंटे के अन्दर ले आए Bye ? 

इतना कहकर शगुन ( Shagun ) ने फोन काट दिया ! 

अहान अपने मोबाइल को ऐसे घूरते हुए देखने लगा जैसे की वो दुनियां की सबसे मनहूस चीज हो जल्द ही अहान बटरूम से फ्रेश हो कर बाहर आया और जल्द बाजी में अपनी अलमारी की तरफ़ बड़ा जिसमे सिर्फ दो जोड़ी पुराने कपड़े हुए थे उसमे से जो सबसे साफ कपड़ा था अहान ने उसे पहनें के लिए चुना और तैयार होकर वह बाहर निकाल और जैसे ही उसने सामने देखा और जैसे ही उसने सामने देखा तो उसकी सास यामिनी गिल अपनी कुछ सहेलियों के साथ Rummi party में पार्टी में व्यस्त थी , तभी यामिनी जी की एक सहेली ने अपनी सैंडल की तरफ देखते हुए कहा , देखो ना यामिनि आज तुम्हारे यहां आते हुए मेरी सैंडल का स्ट्रीप टूट गया । अब मैं वापस घर कैसे जाऊं । इस पर यामिनी जी ने मुस्कुराते हुए कहा ! तो इसमें टेंशन लेने की क्या बात है ? बस तू पार्टी इजॉय ( Enjoy) कर । मैं किसी सर्वेंट से बोल देती हूं जवाब में वो औरत मुंह बनाते हुए बोली अरे नही नही मेरी बहुत महंगी सैंडल हैं मैं किसी नौकर पर भरोसा नहीं कर सकती मैं टूटी सैंडल दुबारा नहीं पहनती क्या करू घर तो जाना ही है 

इतने मे यामिनी जी ने मुस्कराते हुऐ बोला अरे नौकर नही बस नौकर से उपर हैं वो तेरा काम अच्छे से करवा देता अहान उस तरफ़ से निकला ही था जब यामिनी जी की नजर उस पर पड़ती है उन्होंने अहान को पुकारा अरे सुनो अहान जरा सैंडिल सही करवा कर लाना तभी यामिनी जी की सहेली जी ने कहा यामिनी यह काम दामाद से यामिनी उनकी बात बीच में काट कर बोल पड़ी तुम लोग टेंशन मत लो ऐसे कामों मे इनको बहुत मजा आता है किसी के पास और कोई काम हो तो बता देना यामिनी जी की बाते यह सीधा अहान के दिल पर आ कर लगी मगर अब से यह सब बाते सुनने की आदत पड़ चुकी थी।

उसे याद आया था की आज उसका बर्थडे (Birthday) है मगर यह सब उसे ही याद था बाकी सब लोगों से कोई मतलब नहीं था तभी अहान ने यामिनी जी से कहना चाहा मगर अभी मैं शगुन के काम से उसका इतना कहते ही आंखें दिखाते हुए कहा बहस नहीं जल्दी से काम खतम करके आओ और अब यामिनी जी की सहली ने अहान को उसकी टूटी हुई सैंडल की स्ट्रिप दिखाते हुए कहा बस यह वाली सही करा के लेकर आना कहते ही इतना अहान को सैंडल को उसके आके हाथों में पकड़ा दी अहान सर सर झुकाए सैंडल की तरफ देखने लगा ना चाहते हुए भी अहान को यह काम करना पड़ रहा था उसे जाते देख यामिनी की सहेलियों ने भी अपने-अपना काम उसको पकड़ा दिए अहान सब की बात सुन रहा था और फिर सामने लगी सनाये की तस्वीर को देख कर मन ही मन मे बोला कितनी बेइज्जती की बात हैं मैं बस इस घर में टिका हुआ हूं तो सिर्फ इसलिए सनाया क्योंकि मैं आपको खोना नहीं चाहता I Love You love इतना कहकर अहान बाहर आ गया वह अपनी बाइक लेकर निकल ही था की तभी रास्ते में उसकी बीवी सनाया का मैसेज आता है की अच्छा सुनो क्या आप मेरे आज ऑफिस आ सकते है यह मैसेज पढ़ते ही अहान के होठों पर एक स्माइल आ गई और उसके पूरे दिन की टेंशन जैसे गायब हो गई आज पहेली बार सनाया ने उसको ऑफिस बुलाया था एक वही तो थी उसकी जिंदगी में जिसके मुस्कुराहट देखकर वह खुद को जिंदा रखता था।

सनाय का चेहरा देख बिना अहान को चैन नही आता था और उसके बस में होता तो तो सनाया के लिए खुद को लाखों बार कुर्बान कर देता मेसेज पढ़ते हुए अहान मुस्कुराते हुऐ बोला आज पहली बार आपने मुझे ऑफिस बुलाया सनाया मुझे पता था मेरा birthday किसको पता हो या ना हो मगर आपको जरुर याद होगा इसलिए आपने मुझे बुलाया है मैं भी बड़ी बेसब्री से आपकी सरप्राइज गिफ्ट का इंतजार कर रहा हूं इतना सोच कर अहान ने अपनी बाइक स्टार्ट की ओर गिल कंस्ट्रक्शन के ऑफिस पर निकल पड़ा और रास्ते में अहान को एक फूलों की दुकान दिखाई पड़ी कुछ सोचकर उसने बाइक रोकी और पर्स निकाल कर देखना लगा उसमें सिर्फ 500 का एक नोट रखा हुआ था।

उसे नोट की तरफ देखते हुए आहार ने कहा ओह दो ही जोड़ी कपड़े हैं मेरे पास बैंक जाने के बैंक जाने के लिए इन्हीं पैसों से मुझे कपड़े लेने थे पर कोई बात नहीं सनाया से बढ़कर कुछ भी नही और फिर उस पैसे से फूलो का गुलदस्ता ले लिया जैसे ही अहान वापास मुड़ा वैसे ही अहान को शगुन का काम और अपनी सास के काम याद आ गए उसने एक नजर घूर कर उसकी सैंडल की तरफ़ देखा और कहां माफ करना डियर आंटी और सासु मां आपके चरणों को प्रणाम मगर सनाया से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं थोड़ा सा सुनी ही ले गए आपसे इतना कहकर अहान ने वो सैंडल उठाया और पास के झाड़ियां में फेंक दी आज वह पहली बार गिल कंस्ट्रक्शन के ऑफस जा रहा था जो कंपनी गिल खानदान की थी वो सोच कर आज वह फूला नहीं समा रहा था कि आज उसका अच्छे से स्वागत होगा ऑफिस मैं पहुंचते ही बहुत तेजी से ऑफिस के अंदर पहुंचा के सामने से आ रहा है अहान एक आदमी से टकरा गया जिसे अहान के हाथों मे मौजूद किताबे नीचे गिर गया वह व्यक्ति दिखने में काफी अमीर दिख रहा था जिसके जिस पर नीला सूट और आंखों पर काला चश्मा चढ़ा हुआ था उसका नाम देव मनहोत्रा था और वह सुनाया का क्लाइंट था जोकि अभी-अभी सनाया के केबिन से बाहर निकाला था वह आज पर चिल्लाते हुए बोला you idiot दिखाई नहीं देता क्या तुम्हें पता नहीं कहां कहां से मुंह उठा कर चले आते हैं इस ऑफिस के अंदर तुम्हारी खड़े होने की औकात भी नहीं है और टहल ऐसे रहेहो जैसे जैसे तुम्हारी खाला ( मौसी ) का घर है कोन हो तुम सायद मनहोत्र ने उसके कपड़ों से उसे नौकर या आफिस बॉय ही समझ लिया था मनहोट्रा ने उसे एक तरफ़ नीचे पढ़े बुके की तरफ देखा और फिर उसे अपने पैरो तले कुचल कर बाहर निकल गया अहान ने अपना सर झुकाया और उसे हुके की तरफ देखा जो पैरों से कुचला जा चुका था और वही सनाया अपने केबिन के शीशे के अंदर से यह नजारा देख रही थीं आंखो में आसू लिए सनाया बस अहान को देखें जा रही थी देव मनहोत्रा वहा से जा चूका था।

और वही तभी अहान की नज़र सनाया पर पड़ी तो एक मिनट के लिए वह अपनी बेइज्जती भूल गया वह सनाया की तरफ देखकर खुद से ही बोला कितना प्यार करती हो ना मैं आपसे मेरे हुए बर्ताव में आपकी आंखों में आसु लादिए और वह सनाया की केबिन में दाखिल हो गया सनाया ने आगे बढ़कर शीशे के लगे परदे को गिरा दिया वो सनाया की तरफ बड़ा और सनाया के आसू पौछते हुऐ बोला अब जाने भी दो ना सनाया जो भी हुआ मेरे साथ हुआ और इसमें आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है तभी सनाया चीखते हुए बोली दूर हटिए मुझसे आप चाले क्यों नहीं जाते मेरी जिन्दगी से अहान को एकदम से झटका सा लगा वो खुले मुख से सनाया की तरफ देखते ही रह गया तभी सनाया आज्ञे बोली पति नही मेरे पापो की सजा मिल रही है आप चाहते क्या हो आप पापा ने मेरी शादी आपसे जबरदस्ती कराई है और उस गलती की सजा मुझे अभी तक मिल रही है आप मेरे काबिल भी नहीं थे लेकिन आज भी मुझे आपके पति मानते हुए शर्म आती है आज ड्राइवर नहीं था इसलिए मैंने आपको बुलाया था पर मुझे नही पता था की मेरा पति इस काम के लायक भी नहीं हैं यहां अपने आकर मेरे इतने पुराने क्लाइंट मिस्टर मल्होत्रा को नाराज कर दिया फिर आंखो मे आसू लिए सनाया ने कहा जहां भी जाती हू आप वहा बेजती के सिवा मुझे कुछ नही दे सकते सिर्फ एक बद्दूबा धब्बा बन कर रह गए हो आप मेरी जिन्दगी पर इतना कहकर सनाया।

अपने केबिन से बाहर निकल गई अहान उसके पीछे डोरा रास्ते में पड़े होके की तरफ देखकर सनाया ने कहा और यह सब क्या क्यों इतनी गंदगी फैला रखी है यहां पर इसे डस्टबिन में डालो सनाया ने एक नौकर से कहा और उस फूल को अपने पैरो से कुचलते हुए आग्ये बड़ गई मनहोट्र अपनी कार मे बैठा पहले से ही सनाया का इंतजार कर रहा था फिर अपने पति के सामने सनाया अपने क्लाइंट के साथ कार में बैठी और फिर बिजनेस के सिलसिले में वहां से जा चुकी थी बहन ने एक नजर अपनी बाइक की तरफ देखा वही खतरा बाइक जो अब कहां की जिंदगी के लाइफ बन चुकी थी आंखों में आंसू लिया अहान खुद से ही बोला कोई बात नहीं सनाया।

मुझे पता है कि आप गलत नहीं हो बस मेरे हालात गलत है मगर मुझे यकीन है कि एक ना एक दिन आप मुझे जरूर समझेंगे मैं आपको दुनिया की सारी खुशी लाकर दूंगा आप सिर्फ मेरी हो और इस बात का एहसास होगा आपको और इस बात का एहसास होगा आपको कहते हुए वह अपनी वाइफ पर जा बैठा तभी अहान के सामने एक बड़ी काले रंग की लग्जरी कार आकर रुकी जिसमें से एक अधेड़ उम्र का शख्स बाहर आकर निकाला अहान उसे देखते ही चौक गया क्योंकि उसको यहां आने आने की उम्मीद अहान को बिलकुल भी नही थी वो आदमी अहान के सामने आकर बोला young Master एशिया के सबसे अमीर कम्पनी और राय ज्यादा के अरबों रुपे के bussiness company आपका intejaar कर रहा है वक्त आ गया है कि आप अपना बिजने संभाल ले आखिर कौन है या आदमी आह्वान के बर्ताव का कारण क्या हैं क्या है अहान की कहानी जानने के लिए बने रहिए इस कहनी के साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Fantasy