एक हौसला एक विश्वाश
एक हौसला एक विश्वाश
रास्ता ढूंढ पाए अगर
तो मंजिल का पता चल ही जाता हैं
और मेहनत शिद्दत से किया जाए
तो किस्मत एक दिन बदल ही जाता है
खुद से लड़ कर जीत जाना
असली मर्दानगी कहलाता है
हालात से डट कर मुकाबला करना
सच्चा दीवानगी कहलाता है
तो डटे रहे राहें मुस्तकबिल पर
वक्त के साथ जिंदगी संभल ही जाता है
हौसले मजबूत हो आप के अगर
तो तन्हा सफ़र करवा में बदल ही जाता है
जब जिंदगी ताजपोशी करती है
तो दिल खुशी से, मानो मचल ही जाता है
किस्मत से जब नवाजता है वक्त आप को
कोसने वाला भी, तबीयत से जल ही जाता है।
