STORYMIRROR

mohammad imran

Inspirational

4  

mohammad imran

Inspirational

एक हौसला एक विश्वाश

एक हौसला एक विश्वाश

1 min
243


रास्ता ढूंढ पाए अगर 

तो मंजिल का पता चल ही जाता हैं

और मेहनत शिद्दत से किया जाए

तो किस्मत एक दिन बदल ही जाता है


खुद से लड़ कर जीत जाना 

असली मर्दानगी कहलाता है 

हालात से डट कर मुकाबला करना

सच्चा दीवानगी कहलाता है 


तो डटे रहे राहें मुस्तकबिल पर

वक्त के साथ जिंदगी संभल ही जाता है

हौसले मजबूत हो आप के अगर 

तो तन्हा सफ़र करवा में बदल ही जाता है


जब जिंदगी ताजपोशी करती है 

तो दिल खुशी से, मानो मचल ही जाता है

किस्मत से जब नवाजता है वक्त आप को

कोसने वाला भी, तबीयत से जल ही जाता है




Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational