STORYMIRROR

Akash Bhuban Pattanaik

Inspirational

2  

Akash Bhuban Pattanaik

Inspirational

दोनों दिल एक दूसरे के लिए

दोनों दिल एक दूसरे के लिए

1 min
632

वीरन्स अपनी माँ से हमेशा झूठ बोलकर कॉलेज जाने के बदले में हॉस्पिटल जाता था।

एक बार वीरन्स की माँ को किसी सूत्र से पता चल जाता है की यह कॉलेज नहीं जाता हे। तब माँ गुस्से से गाली करके पूछती है। 

तब वीरन्स अपने कमरे में चला जाता है और अपना छोटी बहन को सताब्दी नाम की लड़की बारे में बोलती है। सताब्दी की हार्ट पूरा ख़राब हो चूका होता है।

माँ को यह बात जब पता चलती हे तो सताब्दी से मिलने हॉस्पिटल चले जाते हैं।

वहां पर सताब्दी के माता-पिता वीरन्स और सताब्दी के कॉलेज के प्यार में बता कर भला बुरा कहते हैं।

इतने में ही डॉक्टर सताब्दी का ऑपरेशन के लिए हार्ट का जुगाड़ करने बोलते हैं। तब सताब्दी के माता-पिता वीरन्स से कहते हैं:- ''प्यार करने से कुछ नहीं होगा, उसको निभाने के लिए साहस चाहिए।''अब क्या अपनी प्यार साबित करने के लिए वीरन्स अपना हर्ट सताब्दी को दे देगा या फिर कुछ और करिश्मा होगा ? 


To know more, Plz read my story 

 D I L  E K  D U S R E  K E   

L I Y E, 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational