Comedy
Comedy
अगर बोलीवुड की फिल्में 'कोरोना' पे बनती तो कैसे डायलोग्स होते?
शोले
ये मास्क मुझे दे दे ठाकुर।
दीवार
मेरे पास मास्क है, सेनिटाईजर है, ईन्श्योरन्स है, बेंक बेलेन्स है, तुम्हारे पास क्या है?
- मेरे पास कोरोना वेक्सिन है।
दबंग
कोविड से डर नहीं लगता साहब,
लोकडाउन से लगता है।
बाजीराव मस्तानी
अगर आपने हमसे हमारा सेनिटाईजर मांगा होता तो हम खुशी खुशी दे देते, मगर आपने तो मास्क ना पहनकर हमारा गुरूर ही तोड़ दिया।
डॉन
कोरोना की वेक्सिन तो ग्यारह मुल्कों की डॉक्टर्स ढूंढ रही है, पर वेक्सिन को ढूँढना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
देवदास
कौन कमबख्त है जो बर्दाश्त करने के लिये पीता है? हम तो इसलिए पीते हैं कि देश की ईकोनोमी ऊपर उठा सकें, लोकडाउन को बर्दाश्त कर सकें।
ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा
अगर साबुन से हाथ धो रहे हो,
तो जिंदा हो तुम।
अगर चेहरे पे मास्क लगाकर घूम रहे हो
तो जिंदा हो तुम।
अगर सोश्यल डिस्टन्सिंग फोलो कर रहे हो
तो जिंदा हो तुम।
अगर बारबार चेहरे पे हाथ नहीं लगा रहे
तो जिंदा हो तुम।
अगर घरमें झाडू, पोछा, बरतन कर रहे हो
तो जिंदा हो तुम।
दामिनी
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख!
हमेशा अगले लोकडाउन की तारीख ही मिलती रही है मिलोर्ड, पर नहीं मिली तो लोकडाउन की आखिरी तारीख!
ओम शांति ओम
अगर कोरोना के नए केस आने बंद नहीं हुए तो समझ लो कि लोकडाउन अभी बाकी है मेरे दोस्त।
मुगल-ए-आजम
सोश्यल डिस्टन्सिंग तुम्हें मरने नहीं देगा और लोकडाउन तुम्हें जीने नहीं देगा।
पाकीज़ा
आपके पाँव देखे, बहुत हसीन हैं,
इन्हें घर पर ही रखिएगा,
वरना कोरोना हो जाएगा।
