बेटी का सवाल
बेटी का सवाल


एक बेटी ने अपने पिता से एक प्यारा सा सवाल पूछा कि पापा ये आंगन में जो पेड़ है उसे पीछे वाले बगीचे में लगा दें तो ?
पिता असमंजस से में हो गये और वोले वेटी ये चार साल पुराना पेड़ है नयी जगह,
नयी मिट्टी में ढल पाना मुश्किल होगा। तब बेटी ने जलभरी आंखों से पिता से सवाल किया आपके आंगन में एक और बाईस वर्ष पुराना है क्या वो नयी जगह पर ढल पायेगा ?