Damodar Sharma

Inspirational

1  

Damodar Sharma

Inspirational

बचपन के दोस्त

बचपन के दोस्त

1 min
156


गोलू नाम का लड़का था स्कूल में पढ़ता था, तब उसके घर पे पास एक लड़की रहती थी जिसे वो बहुत पसंद करता थाउसका नाम रानी था और जब वे छोटे थे तो साथ में दिन में और रात में वे खेलते थेगोलू शहर का रहने वाला लड़का था वो शहर में पढ़ने चला गया और रानी अपने गांव में पढ़ती रही

जब गर्मियों की छुट्टी पड़ती तो दोनों साथ मे खूब खेलते मिलते शायद प्यार भी करते थे पर बोल न सकेबड़े होने के साथ जिम्मेदारियाँ बढ़ी और नए दोस्त को मिलने लगे और फिर सब बदल गया

पर जब भी समय के साथ मिलते तो ऐसा लगता जैसे मानो की अनजान से मिल रहे हो

दोस्तों अपने दोस्तों से मिलते रहो नहीं तो बचपन के दोस्तों के बीच जॉब नौकरी ओर पैसा आ जाता है तो भूल भी जाते है लोग



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational